22 अप्रैल से उत्तराखंड चार धाम यात्रा शुरू यात्रा की तैयारियों को लेकर हम हैं तैयार मुख्यमंत्री। Uttarakhand 24×7 Live news
22 अप्रैल से उत्तराखंड की चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। 22 अप्रैल को गंगोत्री यमुनोत्री 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कई दौर की बैठकें भी की हैं। चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी तैयारियां पूरी की गई है अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चारधाम यात्रा में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए। चार धाम यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का उत्तराखंड में स्वागत है मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए सभी धर्मशालो में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्थाओं के मद्देनजर भी अधिकारियों से पूरी जानकारी ली गई है। सभी चार धाम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। अभी तक 13 लाख से ज्यादा लोगों का पंजीकरण हो चुका है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का रुझान बताता है कि इस बार यात्रा में जबरदस्त भीड़ होने की उम्मीद है।
