Dehradun UK-7 education header HEADLINES Latest news Uttarakhand

जनता दरबार में स्कूल ड्रेस पहने पहुंची बच्ची लेकर ये फरियाद। Uttarakhand 24×7 Live news

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ बोलने से काम नही चलेगा,इसके लिए धरातल पर काम करने की जरूरत भी है,इसी का उदाहरण आज देखने को मिला,दरअसल जिलाधिकारी सोनिका के जनता दरबार मे स्कूल ड्रेस पहने 8 साल की एक बच्ची पहुँची,बच्ची ने डीएम सोनिका से बताया कि उसको पढ़ाई के लिए कॉपियों की जरूरत है जो स्कूल में चाहिए, उसके घर मे सिर्फ उसके पिता है जो आर्थिक तोर पर कमज़ोर है। बच्ची की पढ़ाई की लगन देखकर जिलाधिकारी सोनिका ने तुरंत ही बच्ची को जरूरत का सामान दिलाने के आदेश दे दिए,बच्ची ने बताया कि वो अभी फोर्थ क्लास की स्टूडेन्ट है,साथ ही डीएम में से मिलकर उसे बहुत खुशी हुई,वंही जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि बच्ची पहले भी एडमिशन के लिए उनके पास आ चुकी है और अब उसे कॉपियों की जरूरत है जो उसको तुरंत ही दिलवाई जा रही है,साथ ही पहले ही जिले पे जरूरतमंदों को किताबे देने का सुविधा चालू है,हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार है और उसके लिए हम हर संभव मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *