माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। डीजीपी अशोक कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया है..उत्तराखंड पुलिस की ओर से उत्तर प्रदेश से सटी सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार की रात अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या के बाद जैसे ही सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए. अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश से सटी राज्य की सभी सीमाओं पर वाहनों की चेकिंग अभियान करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल उत्तराखंड में माहौल शांतिपूर्वक है।
Related Articles
सीएम धामी ने रॉकेट इण्डिया प्रा.लि. की नवीनतम विस्तार परियोजना का किया शुभांरभ । UK24X7LIVENEWS
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रॉकेट इण्डिया प्रा.लि. की नवीनतम विस्तार परियोजना का शुभांरभ किया। उन्होंने कहा कि कम्पनी के विस्तार से कम्पनी के साथ ही राज्य की आर्थिकी को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि राज्य में उद्योग-धन्धे अच्छे चलें, इसके लिए जिलों के अधिकारियों एवं सचिव उद्योग के […]
उत्तराखंड की तरह हिमाचल की जनता भी तोड़ेगी परिपाटी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। Uttarakhand24×7livenews
सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने की बात कही है। सीएम धामी कल हिमाचल प्रदेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे हैं। सीएम धामी ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड की जनता ने एक बार बीजेपी और एक बार […]
CMO की निगरानी में रहेंगे पीपीपी मोड अस्पताल, गड़बडी पर अनुबंधित संस्थाओं को दिया जायेगा नोटिसगड़: डॉ धन सिंह रावत ।
उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम्स डेवलपमेंट परियोजना के अंतर्गत प्रदेश में संचालित पीपीपी मोड़ अस्पतालों को सुधारने एवं मरीजों की समस्याओं के निराकरण के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। अब अनुबंधित अस्पतालों की निगरानी सीएमएस के अलावा सीएमओ भी करेंगे। इन अस्पतालों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर सीएमओ अनुबंधित […]