कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज में मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया…राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने ऑक्सीजन बैंक, आईसीयू, कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया….इस दौरान उन्होने व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के दिशा निर्देश भी दिए हैं। वहीं स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि राज्य के सभी सीएमओ को माक ड्रिल कराने के निर्देश दिए हैं साथ ही कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अस्पतालों में सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव ने मीडिया के माध्यम से आम लोगो से अपील की है की कोरोना से लोग घबराए नहीं लेकिन सावधानियां जरूर बरते । उन्होंने यह भी कहा की केंद्र सरकार की और से टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश मिले जिनको पूरी तरह माना जा रहा है और काम किया जा रहा है।
