मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं को लेकर साफ किया कि आयोग की परीक्षाओं में कोई देरी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आयोग ने पहले ही अपना कैलेंडर जारी कर दिया है और उसी के तहत परीक्षाएं कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि अगर परीक्षाओं में देरी होगी तो बहुत से युवा ओवर एक हो सकते हैं इसलिए समय परीक्षाएं कराना जरूरी है। उन्होंने परीक्षाओं में धांधली करने वालों और पेपर लीक करने वालों के खिलाफ सख्त कानून के तहत कारवाई को लेकर भी कहा कि हमने उत्तराखंड में सख्त नकल अध्यादेश बनाया है और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।