रुड़की के खानपुर बॉर्डर पर बुधवार की रात पुलिस और उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर रहे 2 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। वही दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खानपुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान यूपी की ओर से बाइक पर आ रहे बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया जिस पर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के पश्चात बदमाश गन्ने के खेत में छुप गए। वही बदमाशों की तलाश करते हुए पुलिस भी गन्ने के खेत में घुसी और पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे घायल अवस्था में पकड़ लिया गया। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।। पुलिस के द्वारा घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए रुड़की के जिला उपचिकित्सालय में लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। इस संबंध में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि एक बदमाश गिरफ्तार हो चुका है। और दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम नीरज पुत्र धीर सिंह निवासी भोपा मुजफ्फरनगर बताया गया है। जो कि हत्या डकैती और मुठभेड़ के करीब 8 संगीन मामलों में आरोपी है। यह बदमाश उत्तराखंड में किसी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से आ रहे थे जिनकी मुठभेड़ बॉर्डर पर ही पुलिस से हो गई। फिलहाल पुलिस के द्वारा घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए रुड़की के जिला उप चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। और फरार बदमाश की तलाश जारी है।
Related Articles
शहरी विकास मंत्री ने ली हरिद्वार एवं रुड़की विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक। Uttarakhand 24×7 Live news
प्रदेश के आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की। शहरी विकास मंत्री ने एकल आवासीय तथा गैर एकल आवासीय मानचित्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि आवासीय मानचित्रों को 15 दिन के भीतर तथा व्यवसायिक मानचित्रों को 30 दिन […]
शीतलहर से बचाव के लिए 10 लाख का अतिरिक्त बजट। Uttarakhand24×7livenews
उत्तराखंड प्रशासन स्तर पर शीतलहर से आम जनमानस के बचाव के लिए हर संभव व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक जनपद को शीतलहर से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के लिए 10 लाख रूपये का अतिरिक्त बजट दिया जा रहा है। शीतलहर से जरूरतमंदो के बचाव और सहायता के लिए धन की कमी […]
निराश्रित बच्चों के आत्मनिर्भर भविष्य की नींव रख रहा महिला कल्याण विभाग। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून , महिला कल्याण विभाग द्वारा संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित एक विशिष्ट कार्यक्रम में निराश्रित और दिव्यांग बच्चों के हौसलों को नए पंख लगते हुए देखा गया। इस कार्यक्रम में ऐसे बच्चों ने हिस्सा लिया, जिन्हें परिवार ने दिव्यांगता या विपरीत परिस्थितियों के कारण परित्याग कर दिया था। मुख्य अतिथि के रूप में […]