दूसरी क्लास के बच्चो को पढ़ा रहे अम्मी और अब्बू। Uttarakhand 24×7 Live news
सामाजिक सौहार्द और एक दूसरे के साथ सकारात्मक सोच आज के दौर के लिए सबसे जरूरी है। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं जो सामाजिक समरसता को समाप्त करने का काम करते हैं। इसी तरह का एक मामला राजधानी देहरादून में देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आईसीएसई बोर्ड की किताब में दूसरी क्लास के बच्चों को माता पिता की जगह पर अम्मी और अब्बू पढ़ाया जा रहा है। दूसरी क्लास का एक बच्चा अपने माता-पिता को अम्मी और अब्बू नाम से पुकार रहा है, जिस पर उसके परिजनों को शिकायत है। अभिभावक मनीष मित्तल ने इसकी शिकायत डीएम से की है। शिकायत का डीएम ने संज्ञान लिया है और इस पर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।
