आगामी चारधाम यात्रा में कोविड गाइडलाइन को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही कोविड जांच एवं वैक्सीनेशन में भी तेजी लाई जायेगी। देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में कोविड जांच और वैक्सीनेशन का दायरा अब बढ़ाया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने चारधाम यात्रा मार्गों पर डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती 15 अप्रैल से पहले सुचिश्चित करने को भी कहा है। आपको बता दे कि प्रदेश में 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो रही है और बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण करा चुके तीर्थ यात्रियों ने अगर यह काम नहीं कियो तो उन्हें चारों धामों में दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। देशभर में कोरोना के बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने संक्रमण रोकने के लिए सख्त एक्शन लिया है। इसके तहत चार धाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सख्ती से कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। कोविड गाइडलाइन्स का पालन नहीं करने पर तीर्थ यात्रियों के खिलाफ एक्शन भी होगा। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने लिए सरकार की आरे से कोविड जांच का दायरा बढ़ाने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।
Related Articles
मंत्री ने गंगोत्री विहार में पार्क का लोकार्पण किया। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गंगोत्री विहार स्थित पार्क के लोकार्पण अवसर पर स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास की गंगा का प्रवाह गंगोत्री विहार से ही प्रारम्भ होगा,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुन देश का प्रधान सेवक बनाने के लिए भी काबीना मंत्री ने […]
कालाढूंगी: 14 ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग 5 दिनों से पड़ा बंद ।
कालाढूंगीविकासखंड कोटाबाग के पर्वतीय क्षेत्रों की 14 ग्राम सभाओं को जोड़ने वाला देवीपुरा_सौड मोटर मार्ग 5 दिन से बंद है। जनप्रतिनिधि कृपाल बिष्ट ने बताया की यह सड़क पूरे पर्वतीय क्षेत्र को विकासखंड और जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। ग्रामीणों की आय का एक मात्र साधन कृषि होने के कारण फसलों को […]
उत्तरकाशी ग्राम राणाचट्टी में लगी भीषण आग, SDRF व फायर सर्विस ने पाया आग पर काबू। Uttarakhand24×7livenews
आज दिनाँक 31 जनवरी 2023 को थाना बड़कोट द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि ग्राम राणाचट्टी में आग लग गयी है जिसमें राहत एवं बचाव कार्यों हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम मुख्य आरक्षी प्रदीप पंवार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना […]