मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 99वां संस्करण सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में अंगदान जैसे पुण्य कार्य से दूसरे लोगों के जीवन को सहारा देने की बात कही है । मुख्यमंत्री ने कहा अंगदान के क्षेत्र में हम सभी को आगे बढ़ना होगा, जिससे अनेक लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की बात भी प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में भी लगातार कार्य हो रहे है, उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस दिशा में और प्रयास किए जाय। राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता की जा रही है,मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मन की बात कार्यक्रम हमेशा प्रेरणादाई होता है। 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी के मन की बात का 100वां संस्करण होगा। इससे इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को समझा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश, एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है,इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी उपस्थित थे।
Related Articles
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यशाला का आयोजन। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें तमाम वैज्ञानिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर अतिथि शिरकत की कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने भी पर्वतीय राज्य है जहां पर की आपदाएं आती रहती है और पहले मौसम की परिस्थितियों को देखकर आपदा […]
रील बनाने वालों की दुकानदारी होंगी बंद। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड में 10 में से शुरू हुई चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। ऐसे में बीते एक सप्ताह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। एक तरफ सरकार यात्रा को सरल, सुगम और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, तो दूसरी और मंदिर परिसर में […]
विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी लोगो से ये करी अपील। Uttarakhand24×7livenews
देहरादूनअल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए सभी लोगों से सकारात्मक पहल करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी तेजी के साथ प्रगति कर रहा है।आपको बता दें कि उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग की ओर से अल्पसंख्यक कल्याण […]