खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने बढ़ाई उत्तराखंड पुलिस की मुश्किल। Uttarakhand 24×7 Live news
खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड आने की सूचना मिली है। बता दें कि पंजाब से फरार होकर अमृतपाल सिंह साहबाबाद में जिस महिला के घर रुका हुआ था पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उस महिला ने बताया कि अमृतपाल सिंह उत्तराखंड निकल चुका है, जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड में है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के यमुनानगर होते हुए उत्तराखंड में आने की आशंका जताई है। सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस सक्रिय हो गई है और सभी जगह अलर्ट जारी कर दिया है। देर शाम से ही विकास नगर क्षेत्र में हिमाचल यूपी से लगने वाले कुल्हाल और दर्रारीट बॉर्डर पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड पुलिस बाहर से आने वाले सभी वाहनों को रोककर उनकी सघन तलाशी ले रही है,वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी. मुरूगेशन ने बताया कि अमृतपाल उत्तराखंड की तरफ आया है ऐसी कोई अधिकृत जानकारी पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को साझा नहीं किया। हालांकि एहतियात के तौर पर सभी एंट्री पॉइंट पर सेकंड चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं और इस पूरे मामले पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
