चमोली के रहने वाले एथलीट परमजीत बिष्ट ने किया ओलंपिक के लिए क्वालीफाई। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून/चमोली
चमोली के रहने वाले एथलीट परमजीत बिष्ट ने किया ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
जापान में आयोजित एशियन वॉक रेस चैंपियनशिप में 1.20.06 मिनट में की रेस पूरी
इस समय में रेस पूरी करके नौवें स्थान पर रहकर किया ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
2024 में पेरिस ओलंपिक में वॉक रेस स्पर्धा में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
