विधायकों को ट्रेनिंग देगी बीजेपी। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड बीजेपी अपने विधायकों के लिए एक ट्रेनिंग कैंप लगाने जा रही है। इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ट्रेनिंग कैंप को लेकर कहा कि पार्टी ने 24 मार्च से 28 मार्च के बीच दो तिथियां निर्धारित की हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने केंद्र को एक प्रस्ताव भेजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन करें और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसका समापन करें। बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि केंद्र से जैसे ही तिथियों का निर्धारण हो जाएगा उसके बाद विधायकों के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा।
