भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। देहरादून गढ़ीकैंट स्थित छावनी परिषद कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एआरओ लैंसडाउन कर्नल मुनीष शर्मा ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए अब अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। इसके बाद ही दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट है। तीनों चरणों में सफल अभ्यर्थी ही सेना में भर्ती के योग्य होगा। ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक खुला है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले की तरह ही है। अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड या अपने 10वीं के प्रमाणपत्र का उपयोग करके पंजीकरण कर सकते हैं।ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा शुरू होने से 10-14 दिन पहले ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इसकी सूचना अभ्यर्थी के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से और उनकी ईमेल आईडी पर भी भेजी जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को भर्ती रैलियों के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती रैलियों की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंतिम योग्यता ऑनलाइन परीक्षा परिणाम और शारीरिक परीक्षण के अंकों के आधार पर पहले की तरह होगी। अभ्यर्थी के किसी भी संदेह को दूर करने के लिए एक हेल्पडेस्क बनाई गई है, जिसकी जानकारी जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
एआरओ लैंसडाउन कर्नल मुनीष शर्मा ने बताया कि आनलाइन आवेदन फार्म भरने के लिए प्रवेश शुल्क 500 रुपया निर्धारित किया गया है। लेकिन अभ्यर्थियों को 250 रुपए ही जमा करने हैं। 50 फीसद धनराशि सेना के माध्यम से वहन की जाएगी। आनलाइन परीक्षा 17 अप्रैल को देश के 176 स्थानों में एक साथ कराई जाएगी। उम्मीदवारों के पास परीक्षा स्थानों के पांच विकल्प होंगे। उनमें से परीक्षा स्थान आवंटित किए जाएंगे। एआरओ मुनीष शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी 20 अंक, राष्ट्रीय खिलाड़ी 15, अंतर विवि स्तर खिलाड़ी 10, एनसीसी बी प्रमाणपत्र 10, सी प्रमाणपत्र पर 20 अंक बोनस दिए जाएंगे। गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को 25 अंक दिए जाएंगे। इस बार आइटीआइ किए गए अभ्यर्थी को भी बोनस अंक दिए जाएंगे। इस वर्ष 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंहनगर के युवाओं की आनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होगी।
परीक्षा अपने घर में ही बैठकर इन अभ्यास परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं. इन अभ्यास परीक्षाओं में भाग लेते समय अभ्यार्थियों को कंप्यूटर का वही स्क्रीन दिखेगा जो कि उन्हें परीक्षा वाले दिन परीक्षा केंद्र में दिखेगा। यह अभ्यास परीक्षा अभ्यार्थी अपने मोबाइल पर दे सकते हैं। सामान्य चयन परीक्षा (CEE) में चयनित अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए भर्ती रैली में बुलाया जाएगा और सामान्य प्रवेश परीक्षा तथा फिजिकल टेस्ट के अंक जोड़कर अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाएगी। अभ्यर्थियों को पूरी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का संदेह होने पर उनकी मदद के लिए एक सहायता केंद्र भी स्थापित किया गया है। जो www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा से संबंधित अगर किसी भी अभ्यर्थियों का कोई सवाल है, तो वह फोन नंबर 05964 297850 पर कॉल करके स्पष्ट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारी निजी एंजेसियों को सौंपी गई है। निजी ऐजंसी का चयन कई पैरामीटर की जांच के बाद किया गया है। यह निजी ऐजंसियां पहले से ही नीट सहित अन्य बड़ी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करती है। इसके साथ ही ऑनलाइन परीक्षा को सेना की टीम भी इस पूरी परीक्षा की मॉनीटरिंग करेगी।