गदरपुर थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने थाने में अंदर आकर अपने पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की जिस पर मौके पर मौजूद एक होमगार्ड की तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई लेकिन अब पुलिस ने उस युवक पर धारा 151 की कार्रवाई करते हुए एसडीएम के सामने पेश करने की तैयारी कर रही है
पूरा मामला थाना गदरपुर का है जब युवक सरफराज की अपने पिता से किसी बात को विवाद हो गया था जिसको लेकर अपने पुत्र की शिकायत लेकर पिता थाने में आया था जिससे नाराज होकर पेट्रोल लेकर युवक थाने के परिसर में आया और अपने ऊपर पेट्रोल डाल दिया और आग लगाने की कोशिश की जिस पर मोके पर मौजूद होमगार्ड व अन्य लोगो के द्वारा उससे पट्रोल की बोतल ओर माचिस छीन कर उस युवक को लॉकअप में बंद कर दिया
या बता दे यह युवक नशे का भी सेवन करता है और पूर्व में तीन तलाक के मामले में जेल भी गया है
लेकिन एक बड़ा सवाल है कि इसके पास पेट्रोल की बोतल कहां से आई अब किस पट्रोल पम्प ने इसे बोतल में पट्रोल उपलब्ध कराया क्योंकि माननीय हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार पेट्रोल पंप किसी को बोतल में पेट्रोल नहीं देगे इस मामले में पुलिसआला अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे बात नहीं हो पाई