चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रियों की जेब टिकट को लेकर कट सकती है … क्योंकि रूस यूक्रेन युद्ध का असर अब हेली सेवाओं के किराए पर भी पड़ने लगा है क्योंकि तेल महंगा हो चुका है और यही वजह है कि इस बार चार धाम यात्रा में जो हेली कंपनियां अपने सेवाओं के लिए टेंडर भरेगी वह किराए में भी बढ़ोतरी कर सकती है।
सचिव यूकाडा दिलीप जावलकर के माने तो पहले जो गढ़वाल मंडल विकास निगम से यात्री यात्रा के लिए टिकट बुक कराते थे वह अभी प्रथम चरण में यात्रा के लिए इसी पोर्टल से टिकट बुक सकते है लेकिन निकट भविष्य में यात्रियों के लिए चारधाम यात्रा के टिकट रेलवे को आईआरसीटीसी से टिकट बुक होंगे ।
इसके अतिरिक्त सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि यूकाडा किसी भी प्रकार से हैली सेवाओं के किराया निर्धारित नहीं करती है …. बल्कि जो हेली कंपनियों की तरफ से टेंडर प्रक्रिया में किराया भरा जाता है …उसमें कोशिश यही रहती है कि यात्रियों को ज्यादा असुविधाओं का सामना ना करना पड़े… इसलिए कम से कम किराया लागू करने की कोशिश की जाती है।