इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने से दो महीने पहले ही इसकी समीक्षा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत दिवस प्रदेश के कई मंत्रियों और अधिकारियों के साथ इसको लेकर बैठक की है। सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान आने वाले सभी तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जिससे वो यहां से अच्छा संदेश लेकर जाएं। आपको बता दें कि चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी विभाग अपने स्तर से सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। सीएम धामी ने कहा कि पिछले साल की चारधाम यात्रा में जो कमियां रह गई थीं, सभी संबंधित विभाग उनका निदान करते हुए, इस बार श्रद्धालुओं को क्या बेहतर सुविधाएं दे सकते हैं, इस पर विशेष ध्यान दें।
Related Articles
मुफ्ती शमून कासमी का बड़ा बयान 60 सालो में कांग्रेस ने देश के मुसलमानो को पीछे धकेला। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून क़ासमी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 60 सालों में कांग्रेस ने देश के मुसलमानों को पीछे धकेला है। शिक्षा से लेकर हर मोर्चे पर मुसलमानों को मुख्य धारा से दूर रखा गया। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष के इस बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया […]
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालाढूंगी में 95.09 करोड़ की 36 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास। Uttarakhand 24×7 Live news
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा कालाढूंगी के लिए 95 करोड़ 09 लाख की 36 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से इस क्षेत्र के भविष्य की नींव रखी गई है, योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र का सर्वागींण विकास होगा। इन योजनाओं से क्षेत्र के 8012 परिवार […]
विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई , रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए जिला आबकारी अधिकारी। Uttarakhand 24×7 Live news
रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को विजिलेंस की टीम ने 70 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। वह बकाया अधिभार की आड़ में किसी ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहे थे। कहा जा रहा था कि इसके बिना शराब के उठान का परमिट जारी नहीं […]