उत्तराखंड में आगामी चार धाम यात्रा को बेहतर बनाने की कवायद सरकार की ओर से तेज कर दी गई है इसके लिए सभी विभागों की ओर से अपनी तैयारियों को अमली जामा पहनाया जा रहा है। चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक हो रही है।
परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि जो भी निर्णय जनहित के लिए होगा वह किए जाएंगे। यात्रियों और व्यवसायियों के हित में हम निर्णय ले रहे हैं। इसके साथ ही चारधाम यात्रा में रोडवेज नए स्वरूप में आएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि हम कम से कम 100 बसें चार धाम के लिए अलग से लगाएंगे।उन्होंने कहा कि हम चालकों और परिचालकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं हम उनके खाने और रहने की व्यवस्था कर रहे हैं। मेडिकल फैसिलिटी सभी लोगों के लिए कर रहे हैं। यात्रा सीजन निष्कंटक रहे और अच्छे वातावरण में चालक परिचालक चार धाम यात्रा करा सकें इसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है।