Dehradun UK-7 Haridwar UK-08 header HEADLINES Latest news Uttarakhand

उज्जैन महाकाल एवं काशी विश्वनाथ कॉरीडोर की तर्ज पर हरिद्वार हर की पैड़ी को किया जाएगा विकसितUttarakhand2424×7livenews

उज्जैन के महाकाल और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर हरिद्वार के हरकी पैड़ी को विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने दिव्य और भव्य काशी कॉरिडोर बनाया। आज दिव्य और भव्य काशी एक नया स्वरूप ले चुका है। पहले एक छोटा और संकरा रास्ता होता था, लेकिन वहां पर अब बहुत ही आसानी से शिवभक्त गंगाजल लेकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर में जाकर जल चढ़ाते हैं। इसी तरह से महाकाल लोक बनकर देश को समर्पित हो गया है। मां गंगा का तट हरिद्वार विश्वव्यापी स्थान है। इसका भी एक कॉरिडोर बनना चाहिए। इसलिए हमने कैबिनेट में इसका प्रस्ताव पारित किया है। गंगा जी का यह तट धर्म नगरी और विकसित हो इसके लिए हम आगे प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *