crime header HEADLINES Latest news Uttarakhand

उत्तराखंड में नकल माफियाओं पर शिकंजा, नकल अध्यादेश के तहत की गई पहली कार्रवाई। Uttarakhand24×7livenews

उत्तराखंड में नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार ने लेखपाल पटवारी की भर्ती परीक्षा से ठीक पहले राज्यपाल की के अनुमोदन के साथ ही प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर दिया गया है। जबकि इस कानून के तहत रविवार को हुई लेखपाल पटवारी की भर्ती परीक्षा के तुरंत बाद पेपर लीक होने की अफवाह उड़ाने के मामले में पहला केस भी दर्ज कर लिया गया। नए कानून के तहत उत्तरकाशी में भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में एक अभियुक्त पर नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का कहना है कि परीक्षा होने के बाद एक अभ्यर्थी ने पेपर लीक होने को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलाने का काम किया था। जिसके ऊपर नए कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे भी इस मामले में जांच की जा रही है। वी मुरुगेशन का कहना है कि पूरी परीक्षा को मानकों को ध्यान में रखते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराया गया है। जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा को लेकर जो भी डाउट था उसको भी क्लियर कराया गया है। इसके बावजूद भी जिन लोगों ने अफवाह फैलाने का काम किया है उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *