विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राजधानी में लगा कैंप। Uttarakhand24×7livenews
विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए राजधानी दून में कैंप लगाया गया। इस कैंप में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया। ईसी रोड स्थित उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कार्यालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनिल यादव भी कैंप में शामिल हुए और अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की देश के बाद राजधानी देहरादून सहित देश के विभिन्न स्थानों पर विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। राजधानी देहरादून में लगाए गए इस कैंप में अधिकांश मामले विद्युत बिलों की समस्याओं से जुड़े रहे। इसके अलावा कई जगह पर क्षतिग्रस्त बिजली के खंभों को बदलने और समय-समय पर मीटर रीडिंग कराए जाने के साथ-साथ खराब मीटरों को बदलने की भी मांग उपभोक्ताओं ने की। विद्युत विभाग की ओर से सभी उपभोक्ताओं को उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के साथ-साथ आने वाले दिनों में भी सकारात्मक सहयोग करने की बात कही गई।
