नकल कराने वालों की संपत्ति होगी जप्त। Uttarakhand24×7livenews
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से जोशीमठ में सब कुछ सामान्य होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 70 फ़ीसदी लोग आज भी अपना काम कर रहे हैं। वहां की दुकानें खुल रही हैं। लोग अपने रोजमर्रा के काम में जुटे हुए हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही यात्रा सीजन भी शुरू होने वाली है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि जोशीमठ को लेकर चाहे राजनीति की बात हो या फिर अन्य कोई बात इस पर सभी को सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग पर जो लोग अपने रोजगार चलाते हैं और बाकी अन्य स्थानीय लोगों के हित को देख कर ही लोगों को अपने बयान देने चाहिए।
