जोशीमठ में दरार वाले घरों की संख्या नही बढ़ी तीन दिनों से कोई दरारों में वृद्धि नही हुई
खतरे वाले चार वार्ड में असुरक्षित मकानों की संख्या 181 स्थिर है
जिन मकानों में क्रेको मीटर
लगाया गया उनमें दरार में वृद्धि नही हुई
पानी का रिसाव पहले से कुछ ज्यादा हुआ है पहले 100 LPM था अब
150 LPM हो गया है
विस्थापन वाले घरों की संख्या 259
जिनके 867 लोगो को अस्थाई शिफ्ट किया गया है
सीएम ने भी आज जोशीमठ को लेकर समीक्षा बैठक की थी
सीएम ने निर्देश दिए की राहत बचाव कार्यों में कोई लापरवाही न हो ,
राहत बचाव कार्यों में पैसे की कमी नही आयेगी
अर्बन डेवलमोम्ट को निर्देश दिया की
ड्रेनेज सिस्टम ठीक किया जाए
सीएम ने जोशीमठ को लेकर केंद्र को जानकारी दी है
भारत सरकार ने सहायता का आश्वासन दिया है
राहत पैकेज तयार किया जाएगा
केंद्र तकनीकी संस्था की रिपोर्ट जल्द मिल जाए इसके लिए अनुरोध किया गया है