उत्तराखंड में खाकी एक बार फिर दागदार हो गई है। जिनके कंधों पर अपराध रोकने की जिम्मेदारी है वही अब फिरौती के लिए अपहरण जैसे संगीन अपराध में अगर जुट जाएं तो आप क्या कहेंगे। उधमसिंहनगर जिले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बड़ा एक खुलासा किया। हल्द्वानी की मुखानी चौकी में तैनात एक दरोगा के बेटे और रुद्रपुर कोतवाली में तैनात कांस्टेबल को अपहरण का मास्टरमाइंड बताया है। पुलिस ने इन दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी मंजूनाथ ने बताया कि इन आरोपियों ने गदरपुर के सूरजपुर से युवक का अपहरण करने के बाद रुद्रपुर फ्लाईओवर काशीपुर हाइवे पर छोड़ा था। अपहरण करने के बाद पांच लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई बाद में ₹50000 में सौदा हुआ। जिसके बाद युवक को रुद्रपुर फ्लाईओवर के नीचे छोड़कर अपहरणकर्ता फरार हो गए थे। पुलिस ने विजय नेगी, सुमित नेगी, भूपेंद्र सिंह और पुलिस कांस्टेबल संदीप पाटनी को गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल तीन महीने से ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहा था। पुलिस ने आरोपियों से फिरौती के 32500 रुपये भी बरामद किए हैं।