कांग्रेस पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उठाए सवाल। Uttarakhand24×7livenews
देहरादून पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने जोशीमठ और प्रदेश में बढ़ते भर्ती घोटालों के मद्देनजर विधान सभा में सरकार पर कई सवाल उठाए
इस दौरान चकराता विधायक ने बद्रीनाथ और केदारनाथ के तर्ज पर जोशीमठ के लोगों को मुआवजा देने की मांग की है साथ ही प्रदेश में भर्तियों में लगातार हो रहे घोटालों पर भी सवाल उठाए हैं , प्रीतम सिंह का कहना है कि भर्ती परीक्षाओं में अनिमियत्ता और भ्रष्टाचार चरम पर है ,जहां एक तरफ सरकार ने चुनाव के दौरान नौकरी देने का वादा किया था उसके ठीक विपरीत आज उत्तराखंड में नौकरियों को बेचने का काम किया जा रहा है , अब कांग्रेस पार्टी की मांग है कि लोक सेवा आयोग और भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच करवाई वहीं प्रीतम सिंह का कहना यदि सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती तो प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष की अगुवाई में पार्टी सड़कों पर उतरने का काम करेगी ।
