मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है…स्वस्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है…स्वस्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार
के मुताबिक…केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से प्राप्त हुए निर्देश के क्रम में उत्तराखंड में कोरोना की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे…सर्विलेंस को बढ़ाए जाने और वैक्सीनेशन को बढ़ाए जाने पर ज्यादा फोकस किया जाएगा…यही नहीं बल्कि मौजूदा समय में जो भी कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे है…उन सभी केस को अल्मोड़ा, हल्द्वानी, श्रीनगर और देहरादून के मेडिकल कॉलेज की लैब में
जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जायेंगे हैं जबकि वैक्सीनेशन बूस्टर डोज लगवाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जाने की रणनीति तैयार की गई है साथ ही उन्होंने कि जून 2022 में केंद्र सरकार ने जो s.o.p. जारी की थी उसी को रिट्रीट कर सभी जिलों के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भेजा गया है ताकि कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।