देहरादून
उत्तराखंड में 23 से 30 दिसंबर तक मौसम को लेकर कोई विशेष एक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि नवंबर और दिसंबर में कम बारिश और बर्फबारी बागवानी के लिए अच्छा संकेत नहीं है। हालांकि 25, 26 और 27 दिसंबर को मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। 30 तारीख के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के आसार बन रहे हैं, लेकिन इसका असर जम्मू कश्मीर, हिमाचल में थोड़ा बहुत देखने को मिलेगा। लेकिन उत्तराखंड में इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिलेगा।