Breaking Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Political Uttarakhand

पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता में आईटीबीपी चैंपियन। Uttarakhand24×7livenews

देहरादून11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन हो गया है। राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में 14 दिसंबर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्तराखंड में यह पहला मौका रहा जब इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 26 राज्यों की टीमों के पुरुष एवं महिला की कुल 315 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि राज्यपाल (से नि) ले ज गुरमीत सिंह ने पुलिस लाइन पहुंचकर प्रतियोगिता का समापन किया। सभी राज्यों की पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ, असम राइफल, एसएससी, बीएसएफ के जवान भी प्रतियोगिता में शामिल हुए। प्रतियोगिता में आईटीबीपी की पुरुष टीम और बीएसएफ की महिला टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया।
असम राइफल की पुरुष टीम हार्ड लाइनर रही और सीआरपीएफ की महिला टीम हार्ड लाइनर रही।राजस्थान की पुरुष टीम रनर अप रही
और असम राइफल की महिला टीम रनर अप रही। बिहार, गुजरात, दिल्ली , हरियाणा, आइटीबीपी, झारखंड, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान एसएसबी, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड की टीम ने प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग। समापन अवसर पर डीजीपी अशोक कुमार सहित पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में अन्य राज्यों से आई टीमों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *