बीजेपी बैठक पार्टी को मजबूत बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं ने किया मंथन। Uttrakhand24 x 7 livenews
देहरादून
उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मंथन कर रहे हैं। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से उत्तराखंड को लेकर जो रणनीति तैयार की गई है उस पर भी आगे की रूपरेखा तय की जा रही है। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार और संगठन के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। प्रदेश संगठन को मजबूत बनाने के साथ ही सभी जिलों आर ब्लॉक स्तर पर संगठन के विस्तार को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है।बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रम और सभी पोलिंग बूथों पर पन्ना प्रमुखों की व्यवस्था को और मजबूत करने पर चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में खाली पड़े पदों पर मंत्रियों की नियुक्ति और प्रदेश सरकार में बीजेपी नेताओं को दायित्व दिए जाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा हो रही है। आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जो उत्तराखंड को लेकर जो रणनीति तैयार की गई है उसकी क्या रूपरेखा होगी और पार्टी की जनता के बीच कितनी मजबूत पकड़ है उस पर सभी नेता विस्तार से बातचीत कर रहे हैं। इसके साथ-साथ केंद्रीय योजनाओं और राज्य सरकार की तमाम विकास योजनाओं को जनता तक कैसे पहुंचाया जाए इसको लेकर भी सब के दायित्व तय किए जा रहे हैं।
