देहरादून उत्तराखंड में नागरिक होमगार्ड सुरक्षा के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। बता दे की कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड होम गार्ड्स ने अपना मोटरसाइकिल दस्ता भी तैयार कर प्रदर्शित किया। साथ ही एक विशेष मोबाइल ऐप को भी लॉन्च किया। जिससे होमगार्ड मानसिक तनाव हुआ ड्यूटी के समय आने वाली परेशानियों के बाबत जानकारी ले सकेंगे। उत्तराखण्ड राज्य के 10 जनपदों यथा ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रूद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी और टिहरी में होमगार्ड्स स्वयंसेवकों की एक-एक महिला प्लाटून (कुल संख्या 330) महिला होमगार्ड्स के पदों पर भर्ती होगी। उत्तराखण्ड राज्य में एक जनपद से दूसरे जनपद की अन्तर्जनपदीय ड्यूटी तथा राज्य की सीमा के अन्तर्गत निर्वाचन ड्यूटी एवं रैतिक परेड में तैनात होने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को रू० 180/- प्रतिदिन प्रतिहोमगार्ड भोजन भत्ता प्रदान किये जाने की घोषणा की गई। होमगार्ड्स ड्यूटी के 24 घण्टे के भीतर घायल / बीमार होने वाले होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को पूरे सेवाकाल में चिकित्सालय में भर्ती होने पर अधिकतम 06 माह तक ड्यूटी भत्ता प्रदान किये जाने की घोषणा की है। वही अवैतनिक प्लाटून कमाण्डर के मानदेय में रू० 1000/- से रू0 1500/- प्रतिमाह, अवैतनिक सहायक कम्पनी कमाण्डर के मानदेय में रू0 1200/- से रू० 2000/- प्रतिमाह तथा अवैतनिक कम्पनी कमाण्डर के मानदेय में रू0 1500/- से रू0 2500/- की गई है।
Related Articles
वंदे भारत ट्रेन से पहले उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी पहुंचे दून टीम के साथ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी आज देहरादून रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने आज देहरादून से लेकर डोईवाला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से वर्तमान में देहरादून रेलवे के मौजूदा हालातों पर भी चर्चा की ।साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे में निरीक्षण करना एक रूटीन का कार्य है […]
धरती पुत्र को भावपूर्ण अंतिम विदाई, नेताजी की अस्तिया गंगा में विसर्जित। Uttarakhand24×7livenews
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की अस्थियां आज हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार स्थित चंडी घाट पर यादव परिवार के तीर्थ पुरोहित पंडित शैलेश मोहन और पंडित नितिन शर्मा ने पुरे विधि विधान के साथ मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को गंगा में विसर्जित कराया। पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बहू डिंपल यादव, भाई […]
विधानसभा बैक डोर भर्ती हुई निरस्त तत्काल प्रभाव से विधानसभा सचिव भी निलंबित। Uttrakhand24×7livenews
देहरादून :- विधानसभा अध्यक्ष ने कहा युवाओं को निराश नही होना है, अनियमितताओं पर कार्यवाही के लिए कठोर रहेगी, जांच समिति ने रिपोर्ट सौंप दी है, 20 दिन में जांच रिपोर्ट पूरी की, विधानसभा के कर्मियों ने पूरा सहयोग जांच में दिया , जांच रिपोर्ट 214 पेज की है, जांच रिपोर्ट में 2016 ओर 2021 […]