ऑटो चालक ने गहनो से भरा बैग दुल्हन को वापस कर ईमानदारी की करी मिशाल पेश। Uttarakhand24×7livenews
हल्द्वानी
घर में बिटिया की शादी हो और ऑटो से आते समय ऑटो में दुल्हन के गहनों से भरा बैग छूट जाए.. तो शादी के माहौल में परिवार पर क्या गुजरेगी ..ये आप सभी भलीभांती जानते है। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया जहा पर एक ऑटो चालक ने ऑटो में करीब 5 लाख के गहने से भरा बैग और 50हजार कैश दुल्हन को घर आकर वापस कर ईमानदारी की मिशाल पेश की है।
जी हाँ हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र का पूरा मामला है जहा
एक टेम्पो चालक कीर्ति बल्लभ जोशी ने ईमानदारी की मिशाल पेशकी है..जब दुल्हन के परिजन टैम्पो में दुल्हन के जेवर में चले जाने की शिकायत पुलिस थाने करने आये तभी उस वक़्त टेम्पो चालक कीर्ति बल्लभ जोशी ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए दुल्हन के जेवर वाला बैग वापस लौटने उनके घर पहुंच गया। जिसके बाद पिछले दो घन्टे से मायूस दुल्हन के परिजनों के चेहरे में राहत दिखी.. वही ईमानदार टेम्पो चालक जोशी ने कन्या का कन्यादान होने का हवाला देकर किसी भी इनाम लेने से इंकार कर दिया..और दुल्हन और दूल्हे के परिजनों ने आज के दौर में ईमानदारी की मिशाल बने चालक जोशी का माला पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया।
