Business Dehradun UK-7 header HEADLINES Latest news Political Tehri Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने बिभिन्न विकास योजनाओं का किया लोकार्पण। Uttarakhand24×7livenews

मुख्य मंत्री पुस्कर सिंह धामी द्वारा जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत परोगी(अगलाड़) थत्यूड़ पहुंचकर विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विधान सभा क्षेत्र धनोल्टी की विभिन्न विकास योजनाओं के तहत कुल धनराशि रुपये 12658.4 लाख के 29 योजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कर क्षेत्र के लोगों को विकास की सौगात दी गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना की स्वीकृति प्रदान करने तथा अठजूला क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समिति, परोगी नैनबाग जौनपुर टिहरी गढ़वाल को इस वर्ष महोत्सव हेतु 02 लाख देने की घोषणा की गई।
विभिन्न विकास योजनाओं के तहत किये गए लोकार्पण/शिलान्यास में कुल धनराशि रुपये 2152.68 लाख की 07 योजनाओं के लोकार्पण तथा कुल धनराशि रुपये 10505.72 लाख की 22 योजनाओं के शिलान्यास शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएच 507 लगवाड़ा बांध प्रभावित क्षेत्र के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग को परोगी से लिंक करते हुए खरसोन क्यारी तक जोड़ने हेतु समाधान के प्रयास किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम, मेले एवं महोत्सव गांवों को जोड़ने का कार्य करने के साथ ही लोक संस्कृति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस तरह के आयोजनों से पूर्वजों द्वारा दिये गये संस्कारों को भावी पीड़ियों को संस्कार विरासत में मिलते हैं। कहा कि इस बार इगास के दिन अवकाश घोषित करने का उद्देश्य यही था कि प्रवासी भाई-बन्धु भी अपने घर आकर धूमधाम से इगास पर्व को मना सके तथा अपनी लोक संस्कृति से जुड़ा रहे। कहा कि आज लगभग 125 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया, जिसमें लम्बे समय से मांग की जा रही काण्डी पम्पिंग पेयजल योजना भी शामिल है। सभी योजनाओं जिनका शिलान्यास किया जा रहा है, उनको कार्यव्यवहार में लाकर पूर्ण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *