देहरादून
उत्तराखंड के बहुचर्चित विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में नैनीताल हाईकोर्ट से आए फैसले पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सत्य थोड़ा परेशान जरूर हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता है।
नैनीताल हाईकोर्ट ने विधानसभा में बैकडोर भर्ती मामले में 228 कर्मचारियों को लेकर सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगा दी है। खंडपीठ के इस फैसले के बाद एक बार फिर से 228 कर्मचारियों की सेवाओं पर तलवार लटक गई है। आपको बता दें कि विधानसभा भर्ती घोटाले में हुई 228 तदर्थ नियुक्तियों पर विधानसभा अध्यक्ष ने निरस्तीकरण का फैसला दिया था। इस फैसले को कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी और सिंगल बेंच ने इन कर्मचारियों की निरस्तीकरण पर स्टे दे दिया था। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने इसे डबल बेंच की खंडपीठ पर चुनौती दी और अब खंडपीठ ने इस मामले पर सिंगल बेंच के फैसले को पलट दिया है। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के फैसले पर हाईकोर्ट ने मोहर लगाई है जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा कि सत्य थोड़ी देर के लिए परेशान जरूर हो सकता है लेकिन पर पराजित नहीं हो सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने यमुना कॉलोनी अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रदेश में एक पारदर्शी और विधानसभा जैसी प्रतिष्ठित संस्था की स्वच्छ छवि बनाने के लिए कड़ा कदम उठाया गया जिस पर वह लगातार अडिग है।