उत्तराखंड बद्रीनाथ के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए 3:35 मिनट पर अगले 6 माह के लिए बंद कर दिए गए हैं कपाट बंद होने से पूर्व मुख्य पुजारी रावल ने सुबह 4:00 बजे भगवान बद्री विशाल का श्रृंगार फूलों से किया आज भगवान का मुकुट और तिलक भी हीरे की जगह फूलों से ही लगाया जाता है तथा नियमित आरतियों के बाद 10बजे भगवान का बाल भोग लगाया और फिर रावल जी ने दोपहर की पूजा संपन्न करवाई फिर मंदिर में पूजा-अर्चना हुई तथा लक्ष्मी जी के मंदिर में भी पूजा-अर्चना हुई दोपहर 2:00 बजे भगवान को इस साल का रात्रि भोग लगाया गया तत्पश्चात राहुल जी द्वारा स्त्री का भेष धारण कर मां लक्ष्मी की मूर्ति को गर्भ गृह में लाया गया तथा फिर माणा गांव की कुंवारी कन्याओं के द्वारा बनाई गई उन की कंबल में घी का लेपन कर मां लक्ष्मी और भगवान बद्री विशाल जी को लपेट कर रख दिया गया जो अगले साल कपाट खुलने के दिन खोले जाएंगे और कपाट खुलने के दिन श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में दिया जाएगा बद्रीनाथ कपाट बंद होने के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुंचे मान्यता है कि भगवान बद्रीनाथ की पूजा 6महा देवता गण करते हैं और 6 माह नर पूजा करते हैं अब शीतकाल में देव ऋषि नारद भगवान बद्री विशाल जी की पूजा करेंगे बद्रीनाथ धाम में और 6 माह बाद कपाट खुलने के बाद भगवान बद्रीविशाल जी की पूजा ग्रीष्म काल में नरो के द्वारा की जाएगी
Related Articles
उत्तराखंड को मिले नए कार्यवाहक डीजीपी। Uttarakhand 24×7 Live news
उत्तराखंड के नए कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस मुख्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान डीजीपी अशोक कुमार ने अभिनव कुमार को डीजीपी का चार्ज सौंपा। चार्ज संभालने के बाद कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। उन्होंने स्मार्ट पुलिसिंग और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात कही है। कार्यवाहक […]
एक करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का सरगना चढ़ा एसटीएफ के हत्थे। Uttarakhand24×7livenews
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशो के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालो पर सख्ती कार्यवाही कर पुलिस महानिदेशक द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये है । वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये […]
बदरीनाथ धाम यात्रा के समापन पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आभार जताया। Uttarakhand 24×7 Live news
श्री बदरीनाथ धामः 17 नवंबर। विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज रविवार 17 नवंबर को विधि- विधान से आज रात्रि 9 बजकर 07 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे । इस अवसर पर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े पुलिस प्रशासन सेना,आईटीबीपी एसडीआरएफ […]