मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाडिया संस्थान में फेडरेशन ऑफ इंडिया जियो साइंस एसोसिएशन के तीन दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन किया। इस तीन दिवसीय सेमिनार में देशभर से 250 वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे। इस तीन दिवसीय सेमिनार में वैज्ञानिक हिमालय में आ रहे प्राकृतिक बदलावों पर चर्चा करेंगे। साथ ही साथ लोगों के द्वारा व्यक्तिगत फायदे के लिए जिस तरीके से पर्वतों का दोहन किया जा रहा है उससे भविष्य में होने वाले प्रभावों फिर भी बातचीत की जाएगी।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैज्ञानिकों से यह अनुरोध किया की वह हिमालय में हो रहे उथल-पुथल के साथ-साथ भूकंप,भूस्खलन की बढ़ती घटनाओं पर भी गंभीरता से चिंतन करें ताकि इससे होने वाली विभीषिका से बचा जा सके। आगे मुख्यमंत्री धामी ने वैज्ञानिकों से अनुरोध किया कि अर्ली वार्निंग सिस्टम जिस पर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं उसके साथ साथ वैज्ञानिक अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी के विकास पर भी बल दे.