Breaking crime header HEADLINES Latest news Uttarakhand

डेढ़ लाख की स्मैक के साथ दो युवक को दबोचा। Uttarakhand24×7livenews

देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में नगर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी और टांडा पुलिस ने संयुक्त रूप से नशे के विरुद्ध एक अभियान चलाया। जिसमें चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज मनोज जोशी और एसओजी टीम ने दो पैदल लोगों को संदिग्ध हालत में जाते हुए देखा। शक होने पर पुलिस ने दोनों को रोकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देख कर भागने लगे। पुलिस ने दोनों लोगों को तत्परता दिखाते हो दबोच लिया। जामा तलाशी में दोनों के पास से लगभग 11:00 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग डेढ़ लाख रुपए की कीमत आकि जा रही है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शाकिर पुत्र नबी हुसैन निवासी मोहल्ला खा, जबकि कि दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनीश पुत्र रफीक अहमद निवासी उपरोक्त बताया। पुलिस ने आज दोनों व्यक्ति का एनडीपीएस में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। वही आज कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। पकड़े गए व्यक्तियों की कुंडली खगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि यह नशे के सौदागर उत्तर प्रदेश के अन्य जगो से लाकर से लाकर स्मैक की उत्तराखंड में खपत करते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यह नशे के सौदागर या तो अपनी हरकतों से बाज आ जाए या फिर जेल जाने को तैयार रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *