देहरादून
उत्तराखंड में अब जल्द नकल विरोधी अध्यादेश लाने की प्रदेश सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य परीक्षाओं में भी नकलचीयों पर सरकार लगाम लगाएगी और ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी जो भ्रष्टाचार कर प्रतिभावान छात्रों के हक पर डाला डालते हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद उनकी जांच हो रही है। ऐसे लोगों पर सरकार ने सख्ती करते हुए उन्हें सबक सिखाया है। आने वाले दिनों में जब प्रदेश में नकल विरोधी अध्यादेश लागू हो जाएगा तो उसके बाद ऐसे भ्रष्टाचारियों पर और तेजी से कार्यवाही होगी। उत्तराखंड में एक नजीर बनेगी कि अगर परीक्षाओं में कोई भ्रष्टाचार करता है तो उसको किस तरह की सजा दी जाती है।