राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन। Uttarakhand24×7livenews
देहरादून जिला न्यायालय देहरादून के सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया उसमें राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई प्रेस वार्ता में प्रदीप पंत ने कहा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण में नालसा दिल्ली के तत्वाधान में और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश अनुसार जिला देहरादून में आगामी 12 नवंबर 2022 शनिवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है यह राष्ट्रीय लोक अदालत जिला देहरादून के हेड क्वार्टर और बाय में न्यायालयों में सभी जगह पर लगाई जाएंगी जिसमें देहरादून हेड क्वार्टर में देहरादून और आउटलाइन कोर्ट में हमारा विकास नगर ऋषिकेश डोईवाला में भी इस लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा इस लोक अदालत में राजीनामा के मामले पक्षकार कर सकते हैं वह सारे मामले संदर्भित किए जाएंगे इसके अलावा विवाहित मामले मोटर दुर्घटना के मामले चेक बाउंस के मामले श्रम संबंधित मामले भूमि अर्जुन से संबंधित मामले या कोई विवाद किराएदार ई के मामले राजस्व के मामले विद्युत और जलकर के बिल आदि के विवाद धन वसूली के मामले और वेतन भत्ता आदि के मामले बीच में लगाए जाएंगे इसमें मामले लगाने में केवल एक शर्त है कि वह मामले लगाए जाएंगे जो पक्षकार के बीच में आपसी समझौते से तैयार होंगे ।
