देहरादून
उत्तराखंड में अब मेडिकल की पढ़ाई को लेकर सियासत तेज हो गई है। दरअसल प्रदेश में आगामी सत्र से मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने की तैयारी हो रही है। प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई को हिंदी में करने पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और बीजेपी की नीतियों पर निशाना साधा है तो वहीं बीजेपी ने इस फैसले को सराहनीय कदम बताया ,मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करवाने को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। कापड़ी का कहना है कि देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व पटल पर अग्रणी भूमिका में है। ऐसे में अगर हम हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई करने की बात करते है तो कैसे विश्वपटल पर आने का सपना देख सकते है। एक तरफ बीजेपी स्कूली शिक्षा को कॉन्वेंट की तर्ज पर विकसित करने की बात करती है। दूसरी तरफ सारी पढ़ाई के बाद मेडिकल की पढ़ाई को हिंदी में कराने से छात्र छात्राओं के सामने कई तरह की परेशानी भी खड़ी होगी।
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में भी अब मेडिकल शिक्षा की पढ़ाई हिंदी में हो सकेगी। अभी तक मेडिकल की पढ़ाई पर अंग्रेजी का एकाधिकार माना जाता था। लेकिन अब इसमें हिंदी को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि कई छात्र ऐसे हैं जो अंग्रेजी की वजह से मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब हिंदी में पढ़ाई होने की वजह से ज्यादा छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे।