जनपद पौड़ी जिले के सतपुली के पास ग्राम बड़खोलू के जर्जर झुला पुल से आज एक ग्रामीण अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा!जहाँ से ग्रामीणों द्वारा उसे हंस हॉस्पिटल चमोलीसैंण ले जाया गया,जहाँ डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया |आपको बतादें कि 2010 में भारी बारिश के कारण आई भयंकर बाढ के कारण पुल को भारी क्षति हुई थी, जिसके बाद से सरकार द्वारा पुल की मरम्मत न किये जाने अथवा यंहा पर नदी पार आवागमन हेतु नये पुल का निर्माण न किये जाने के कारण,ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा था,जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा यंहा मोटर पुल बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया।वहीँ शासन द्वारा यंहा पर 2016 में मोटर पुल बनाए जाने को लेकर शासनादेश भी जारी किया,लेकिन इस पर भी कई कारणों से आज तक पुल निर्माण नहीं हो सका |
जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा विगत 02 अक्तूबर को सतपुली बांघाट-कांसखेत मोटर मार्ग पर चक्का जाम भी किया गया था |
आज सतपुली से बदखोलू जा रहे ग्रामीण सतीश चन्द्र पुत्र बिषई दास उम्र 62वर्ष की झुलापुल से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा और सर पर चोट लगाने से मौत हो गई |