Dehradun UK-7 header HEADLINES Kedarnath temple Latest news Uttarakhand

श्रीकेदारनाथ-रांसी ट्रेक पर फंसे 02 पर्यटक, SDRF ने किया रेस्क्य, एक पर्यटक की मृत्य। Uttrakhand24×7livenews

केदारनाथ-रांसी ट्रेक पर गए बंगाल के 10 सदस्यीय दल में से 02 सदस्यों का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने पर चलने में असमर्थ होकर ट्रैक में ही फंसे होने जबकि अन्य 08 लोगों के पोर्टरों सहित वापिस लौट आने की सूचना SDRF टीम को प्राप्त होने पर , SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

HC सुरेंद्र सिंह के हमराह रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त ट्रेक पर सर्चिंग अभियान चलाया गया। अत्यधिक विषम परिस्थितियों में उच्चतुंगता क्षेत्र में पैदल ही गहन सर्चिंग करते हुए केदारनाथ से 6 किमी दूर महापंथ के पास बर्फीली चट्टानों के बीच दोनों पर्यटकों को ढूंढ निकाला गया।

दोनों पर्यटकों में एक की मृत्यु हो गयी थी जबकि दूसरे का स्वास्थ्य खराब था। SDRF टीम के जवानों द्वारा बीमार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत तत्काल रेस्क्यू करते हुए श्री केदारनाथ पहुँचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

SDRF द्वारा रेस्क्यू किये गए व्यक्ति का विवरण:-

श्री विक्रम मजूमदार पुत्र श्री बिमान मजूमदार, 38 वर्ष, 24 परगना,पश्चिम बंगाल।

मृतक का विवरण:-
श्री आलोक विश्वास पुत्र श्री बाबुल विश्वास, 34 वर्ष, सगुना, पश्चिम बंगाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *