उत्तरकाशी जनपद के द्रोपति डांडा 2 चोटी पर आये एवलॉन्च कि घटना में अब तक जहां नो प्रशिक्षु/ प्रशिक्षकों के शव प्राप्त हुए हैं … वहीं अब भी रेस्क्यू कार्य लगातार जारी जिससे वहां फंसे हुए लोगो को सकुशल निकाला जा सके । आपदा प्रबंधन सचिव डॉ रंजीत सिन्हा की माने तो जहां पर यह घटना घटी है वहां पर अभी तक रेस्क्यू टीम नहीं पहुंच पाई है.. बल्कि बेस कैंप से ही फंसे हुए लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि रेस्क्यू अभियान के लिए जम्मू कश्मीर की एक्सपर्ट टीम को भी उत्तरकाशी के लिए बुला लिया गया है जिससे गैस को अभियान तेज गति से किया जा सके इसके अलावा सेना के हेलीकॉप्टरों से लगातार रेकी कर उस क्षेत्र का जायजा लेने का काम किया जा रहा है साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों से भी रेस्क्यू अभियान को और तेज करने का काम किया जा रहा है। सचिव डॉ रंजीत सिन्हा ने कहा कि इस हिमस्खलन की चपेट आने से अभी तक 9 शवो को बरामद कर लिया गया है जबकि 22 लोग अब भी लापता बताए जा रहे है ।
मुख्यमंत्री के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि हिमस्खलन की घटना में जानो का बड़ा नुकसान हुआ है .. जिसमे रेस्क्यू अभियान चला कर वहां फंसे हुए लोगो को निकलने का काम किया जा रहा है । सचिव मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं ना हो इसके लिए रणनीति बनाने का काम किया जा रहा है ।