देहरादून _आपदा प्रबंधन विभाग मौसम विभाग की भविष्यवाणी को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है । मौसम विभाग के द्वारा उत्तराखंड में 7 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तक रेड अलर्ट जारी किया गया है.. जिसमें भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका प्रदेश के विभिन्न जगहों पर जताई गई है …. ऐसे में मौसम विभाग के जारी किए गए अलर्ट पर आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को सतर्क रहने और पहले से ही संभावित आपदाग्रस्त क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए है।
