मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में हरिद्वार पंचायत चुनाव के विजयी प्रत्याशियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास में सहयोगी बनने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में हम सबको सहयोगी बनना होगा। हमें जनता की अपेक्षाओं पर भी खरा उतरने का प्रयास करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश प्रगति की ओर अग्रसर है। हमें बातें कम काम ज्यादा के मंत्र पर ध्यान देना हागा। प्रधानमंत्री मोदी जी का देश के प्रति प्रेम और देश के नागरिकों को अपना परिवार मानने की सोच के चलते उनकी लोकप्रियता आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। हम सब एक परिवार की तरह हैं तथा सभी को मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाने में मददगार बनना होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जिम्मेदारी पंचायत प्रतिनिधियों की रहती है।
Related Articles
हरियाणा में खिला कमल राजधानी देहरादून में जीत का जश्न। Uttarakhand 24×7 Live news
देहरादून हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली कामयाबी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजधानी देहरादून में जमकर आतिशबाजी की एक दूसरे को जीत की बधाई दी और मिठाई भी खिलाई। भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल का कहना है कि भाजपा ने हरियाणा में तीसरी बार विधानसभा के चुनाव में पार्टी ने जीत […]
सीएम धामी ने किया ‘‘ ये वक्त की पुकार है’’ नामक पुस्तक का विमोचन । UK24X7LIVENEWS
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में डॉ राधेश्याम बिजल्वाण ‘रवॉल्टा’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘ये वक्त की पुकार है’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि साहित्यकार समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। सूचना क्रान्ति के वर्तमान दौर में युवा पीढ़ी को अपनी परम्परा एवं लाक संस्कृति के प्रति जागरूक […]
देहरादून पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, वर्चुअल रैली के माध्यम से उत्तराखंड को करेंगी संबोधित । UK24X7LIVENEWS 👇
Indian National Congress की राष्ट्रीय महासचिव Priyanka Gandhi Vadra के वर्चुअल रैली में प्रतिभाग करने के लिए देहरादून जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत । इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी Devender Yadav और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Ganesh Godiyal भी उपस्थित रहे।