पर्यटन विभाग की ओर से शुरू की गई हिमालय दर्शन हेली सेवा का आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विधिवत उद्घाटन किया सर जॉर्ज एवरेस्ट से शुरू हुई इस परियोजना से जहां पर्यटक खासे आकर्षित हो रहे हैं वही स्थानीय लोग भी हेली सेवा का आनंद ले रहे हैं और हिमालय दर्शन कर रहे हैं
इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह हैली सेवा देश विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी और केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम पुरूस्कार दिया गया उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निरंतर पर्यटन के विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है पर्यटक जॉर्ज एवरेस्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यमिक से हिमालय की ऊंची ऊंची चोटी और उत्तराखंड के अलौकिक नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे उन्होंने कहा कि भारतीय कार्टोग्राफी के पुरोधा पंडित नैन सिंह रावत एवं राधानाथ सिकदर की प्रतिमाएं यहां बन रहे म्युजियम में स्थापित की जायेगी
उन्होंने कहा कि हम देश विदेश के लोगों तक यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग उत्तराखंड हैं और जॉर्ज एवरेस्ट स्टेट मसूरी पर निर्मित हेलीपैड से टेक ऑफ हिमालय दर्शन का आनंद प्राप्त करें
हेलीकॉप्टर के विरोध करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी मानकों को पूरा किया जा रहा है और सभी संबंधित विभागों से स्वीकृति ली गई है उसके पश्चात ही हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन किया जा रहा है
इस मौके पर हेली सेवा संचालक मनीष सैनी ने कहा कि इस हेली सेवा का पर्यटक लगातार आनंद ले रहे हैं और भारी संख्या में स्थानीय लोग भी यहां पर आकर हिमालय दर्शन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यहां पर और हेलीकॉप्टर लाए जाएंगे और पर्यटकों को और अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी