लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र से लापता युवती की 24 दिनों बाद लाश मिलने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किये जाने की माँग की
लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ चौकी के अन्तर्गत ग्राम सभा खड़कपुर की रहने वाली पिछले 24 दिनों से लापता युवती की उधम सिंह नगर जनपद में लाश मिलने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है आज सैकड़ो की संख्या में एकत्र ग्रामीणों ने हल्दूचौड़ चौकी का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया इस दौरान ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने कहा कि 24 दिनों पहले गरीब परिवार की नाबालिक युवती को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसकी लिखित मौखिक व लिखित शिकायत भी दर्ज की गई थी लेकिन हल्दूचौड़ पुलिस ने लापरवाही करते हुए युवती को ढूंढने में कोई दिलचस्पी नहीं ली वही उन्होंने हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज पर सीडीआर के नाम पर टालमटोल करने का भी आरोप लगाया जिसके बाद आज युवती की लाश उधम सिंह नगर में मिलने की खबर के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की माँग की है वही सूचना के बाद भारी पुलिस बल हल्दूचौड़ चौकी में तैनात कर दिया गया है मौके पर पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग शान्त न हुए जिसके बाद आसपास थानों की पुलिस फोर्स भी हल्दूचौड़ पहुँच गई है जिसमे हल्द्वानी कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, सर्विलांस सेल प्रभारी संजय कुमार, काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक सहित आसपास थानों की पुलिस तैनात हो गई है ।