Uttarakhand

UKSSSC विवादित परीक्षाओं की CBI जांच की माँग को लेकर UKD ने बैठक की आयोजित ।

उत्तराखण्ड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ द्वारा uksssc द्वारा आयोजित किये गए विवादित परीक्षाओं की सी बी आई जांच की माँग को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमे युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अभी तक कि जांच से यह साबित हो चुका है कि इस घोटाले के तार बहुत ऊपर तक है, जिसमे कांग्रेस तथा बीजेपी द्वारा सत्ता मे आने पर उत्तराखण्ड के युवाओं के रोजगार पर डाका डाला गया है,

भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य हकम सिंह रावत के पकड़े जाने तथा बीजेपी सरकार मे महत्वपूर्ण मंत्रालयों मे आसीन मंत्रियों के साथ उसकी फोटो यह जाहिर करती है कि जिलाधिकारी के किचन मे भोजन बनाने वाला एक साधारण इंसान करोड़ो अरबो का मालिक बन गया, इसके साथ ही रामनगर से चंदन मनराल जो कि करोड़ो का मालिक है, वह एन जी ओ की आड़ मे इस प्रकार के घोटाले मे पूर्ण रूप से संलिप्त है, उत्तराखण्ड क्रांति दल बिष्ट ने कहा कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी कई परिक्षांए घोटाले की भेट चढ़ी थी, यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अभी तक इस मुद्दे पर एक भी शब्द नहीं कहा गया, साधारण मुद्दों पर सत्तासीन दल को घेरने वाले पूर्व मुख्यमंत्री की चुप्पी बया करती है कि किस प्रकार से पहाड़ के युवाओं के रोजगार पर डाका डाला गया, उक्रांद युवा प्रकोष्ठ इस की जाँच सी बी आई से कराने को लेकर 29 अगस्त से गाँधी पार्क मे धरने पर बैठेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *