लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचती है बरसाना ।
बरसाना राधाष्टमी मेले को लेकर थाना परिसर में बैठक की गई।
बरसाना को 4 जोन 16 सेक्टर में बांटा गया मेला क्षेत्र
बरसाना में राधारानी दर्शन के लिए वीआईपी एंट्री बंद रहेगी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा के वृंदावन में हुए बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान हुए हादसे से मथुरा पुलिस को बैक फुट पर खड़ा कर दिया। मथुरा पुलिस की अगली परीक्षा बरसाना के राधाष्टमी मेले में होगी। बरसाना में राधारानी का जन्मदिन 3 से 4 सितंबर को मनाया जाएगा। जन्मोत्सव में भाग लेने के लिए लाखों की तादाद में श्रद्धालु बरसाना आते हैं। आपको बता दें वर्ष 2012 में बरसाना के राधारानी के मंदिर पर राधाष्टमी मेले के दौरान हुई भगदड़ में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और दर्जनों श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए थे। बरसाना के सुप्रसिद्ध राधाष्टमी मेले को लेकर थाना बरसाना में एक बैठक आयोजित की गई। एसपी ग्रामीण और एसपी ट्रैफिक ने पार्किंग स्थलों का भी निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए बरसाना समूचे मेला क्षेत्र को 4 जोन 16 सेक्टर में बांटा गया है। बरसाना क्षेत्र में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। राधाष्टमी मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती बरसाना में की जाएगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रास्ता वनवे रहेगा। किसी भी सूरत में श्रद्धालुओं को एक जगह एकत्रित नहीं किया जाएगा। बरसाना में वीआईपी एंट्री करने की व्यवस्था को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा।