Uttarakhand

समर्पण से ही संभव होगा “हरित ब्रज“ का संकल्प, मथुरा चंद्रोदय मंदिर द्वारा 350 किसानों को वितरित किये गये 5000 फलदार पौधे ।

चंद्रोदय मंदिर के भक्तों द्वारा रविवार को “हरित ब्रज“ पौधा रोपण एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर के निकटवर्ती 15 गाँवों के 350 किसानों को लगभग 5000 फलदार पौधों का वितरण किया गया। इस दौरान किसानों को प्रतापगढ़ का अवाला, इलाहाबाद का एल-49 अमरूद, कलमी नीबू, कन्धारी अनार, थाईलैंड की एप्पल बेर, गुच्छेदार बेल, अर्जुन, कंजी, कदम्ब, अमलतास, करोंदा, जामुन, सहजन, सहित अन्य हाइब्रिड क्वालिटी के फलदार पौधों का वितरित किया गया।

हरियाली तीज के पावन पर्व पर आयोजित “हरित ब्रज“ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभागीय वन अधिकारी रजनीकांत मित्तल, वन क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा ब्रजेश सिंह परमार, चंद्रोदय मंदिर के संत श्री अनंत वीर्य दास जी द्वारा राधावृन्दवन चंद्र के चित्रपट को माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रजनीकांत मित्तल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिर के भक्तों के हरित ब्रज के इस पुनीत संकल्प को सभी के समर्पण से पूर्ण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पौधा रोपण संरक्षण एवं संवर्धन अभियान हमारी पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है।
वहीं कार्यक्रम में चंद्रोदय मंदिर के भक्त श्री अनंत वीर्य दास जी ने कहा कि “हरित ब्रज“ पौधा रोपण कर घर के निकट एक पेड़ लगाने तक सीमित न होकर, पौधे को बड़ा करने तक का अभियान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *