Tokyo Olympic पदक विजेता लवलीना बोर्गोहिन का ट्विटर पर छलका दर्द, खेल में चल रही राजनीति से आहत।
विश्व विजेता का आज ट्विटर पर छलका दर्द ये विश्व विजेता इस समय कॉमनवेल्थ गेम्स के बीच मैदान में है, बावजूद इस खिलाड़ी को अपना दर्द ट्विटर पर बयां करना पड़ रहा है। इस देश में किस तरह से हर जगह राजनीति हावी है इससे यह साफ नजर आता है। हम बात कर रहे हैं,
देश के लिए इतना कुछ हासिल करने के बावजूद लवलीना को आज कोच तक नसीब नहीं हो पा रहा है, जबकि वह इस समय बीच वर्ल्ड चैंपियन के लिए मैदान में है और आज से 8 दिन बाद उनका अंतरराष्ट्रीय मैच भी है, लवलीना ने ट्विटर पर एक लंबा लेटर पोस्ट करते हुए अपना दर्द बयां किया है जिसमें वह लिखती है कि पूर्व में भी उनके साथ ऐसा ही हुआ था जिसके कारण वह उस ओलंपिक में अपना हंड्रेड परसेंट नहीं दे पाई थी और इस बार भी उनके साथ ऐसा ही घट रहा है कि उनके कोच को उनके पास आने नहीं दिया जा रहा है
