Uttarakhand

मात्र एक घंटे की बरसात से ही खुल गई Smart City Dehradun की पोल, UKD की कार्यकारी अध्यक्ष प्रशासन पर गरजी ।

Doon Smart City की बदहाल स्थिति को लेकर गरजी UKD की कार्यकारी अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी किरन रावत कश्यप उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा की शुक्रवार को करीब। घंटे की बरसात में देहरादून स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख दी है । जगह जगह पर नालो से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सारी सड़कों पर भर रहा था।

शहर की तमाम सड़कें नालों में परिवर्तित हो गई थी। जिस वजह से आवागमन बहुत घंटों तक अवरुद्ध रहा । दोपहिया वाहनों के ऊपर तो जैसे कयामत ही आ गई एक और दो चार पहिया वाहनों द्वारा उन पर जगह-जगह गंदा पानी उछाला जा रहा था।

दूसरी ओर स्मार्ट सिटी के काम के चलते हुए सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण दोपहिया वाहन जगह जगह पर गिरते-गिरते बचे । सरकार को इस विषय पर पहले ही ज्ञापन दिया जा चुका था कि बरसात से पहले ही स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरा कर दिया जाए जिस वजह से जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े किंतु सरकार जनता की समस्याओं को लेकर जरा सा भी संवेदनशील नहीं है।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष देहरादून किरण रावत कश्यप एडवोकेट ने कहा कि सरकार को तुरंत ही सड़कों की रिपेयर करवा देनी चाहिए जिससे कि जनता को बरसात के मौसम में असावधानी का सामना ना करना पड़े और कोई भी दुर्घटना होने से बचा जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *